बिहार के पूर्व मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
Bihar Election : तेजस्वी यादव से आईपी गुप्ता की खास मुलाकात, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल!
पटना से महुआ के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ में उन्होंने मेडिकल कॉलेज दिया है और कई विकास कार्य किए हैं. उन्होंने जनता पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि इसी कारण वह महुआ से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
Bihar Election : गौ कटवा से बेहतर है वोट कटवा: शंकराचार्य ने हाजीपुर में दिया बड़ा बयान!
जब पत्रकारों ने वर्तमान राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन के बारे में पूछा तो तेज प्रताप यादव भड़कते नजर आए और कहा कि फालतू लोगों की बात उन्हें पसंद नहीं.
Bihar Election : तेजस्वी के गढ़ में प्रशांत किशोर की चुनौती, अगर हिम्मत है राघोपुर से लड़ो!
पूर्व मंत्री ने कहा कि लालू परिवार हमेशा लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर मीडिया के टारगेट पर रहा है, और यही कारण है कि मामला आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने कई घोटाले किए हैं, जिनमें सृजन घोटाला प्रमुख है और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं.
Bihar Election : तेजप्रताप ने तेजस्वी को X पर अनफॉलो किया, कहा— ‘अब महुआ से लड़ूंगा चुनाव!
नॉमिनेशन और उम्मीदवारों के ऐलान के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब यह होगा, मीडिया को बता दिया जाएगा और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फेसबुक पर अनफॉलो करने पर कहा कि यह उनका निजी मामला है और मीडिया को इसमें दखल नहीं देना चाहिए.
तेज प्रताप यादव ने आज कई मुद्दों पर अपने अंदाज में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.