Advertisement

हैवानियत, मामूली विवाद सुलझाने गए किशोर को ईंट-पत्थरों से पीटकर हत्या, गांव में कोहराम

नालंदा : जिले के हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरचंदपुर गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद को सुलझाने पहुंचे एक किशोर की बेरहमी से पिटाई कर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।

मृतक की पहचान सिरचंदपुर गांव निवासी मोहम्मद दिलशाद के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि दिलशाद पड़ोस के बच्चों के बीच हुए विवाद को शांत कराने गया था। इसी दौरान गांव के ही मोहम्मद सोनू, मोहम्मद रकीब, मोहम्मद कमरूद और मोहम्मद बुलबुल ने उस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।

आरोप है कि हमलावरों ने दिलशाद को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। जब परिजन बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस हमले में हासिम खातून, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद अली और मोहम्मद आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाज के दौरान किशोर की मौत

घटना के बाद परिजन घायल किशोर को आनन-फानन में कल्याणविगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद दिलशाद की मौत हो गई। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया।

पुलिस का अलग दावा

वहीं इस मामले में पुलिस ने अलग पक्ष रखा है। सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि बच्चों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें मोहम्मद दिलशाद घायल हुआ था। इलाज के बाद वह अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें उसकी मौत हुई।

डीएसपी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद सिरचंदपुर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें https://www.saharasamay.in/education/why-is-christmas-celebrated-on-december-25th/