Advertisement

Munger : मछुआरों के जाल में फंसा सात फीट का घड़ियाल, ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर घुमाया!

मुंगेर: जिले के बरियारपुर प्रखंड के हरिनमार पंचायत के तारापुर दियारा में गुरुवार की सुबह मछुआरों के जाल में एक सात फीट लंबा घड़ियाल फंस गया. स्थानीय मछुआरों ने उसे बाहर निकालने की बजाय पंचायत के मंडल टोला स्थित परमानंद सिंह के घर के पास पानी में ही रस्सी से बांधकर सुरक्षित रखा. इस दौरान मछुआरों ने घड़ियाल को किसी नुकसान से बचाने का पूरा प्रयास किया और तुरंत मुंगेर एवं खगड़िया वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

Chhapra : पोखर में डूबने से चार किशोरों की मौत, गांव में मातम!

सूचना मिलते ही दोनों जिलों की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. काफी मशक्कत और सावधानी के बाद वन विभाग की टीम ने घड़ियाल को सुरक्षित तरीके से गंगा नदी में छोड़ दिया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी वन विभाग को सहयोग दिया. ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि घड़ियाल को किसी तरह की चोट या नुकसान नहीं पहुंचा.

Politics : नीतीश कुमार की यात्रा: चुनाव से पहले जनता के साथ आंखों-आंखों में संवाद!

हरिनमार पंचायत की मुखिया करमा देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने जलीय जीव को सुरक्षित रखने में पूरी मदद की और किसी भी तरह की हानि नहीं होने दी. वन विभाग के अनुसार, घड़ियाल और अन्य जलीय जीव अक्सर गंगा किनारे बसे इलाकों में देखे जाते हैं. ऐसे जीवों की सुरक्षा और संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है.

Vaishali : बेलगाम अपराधियों ने छात्र पर गोली चलाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती!

स्थानीय लोग वन विभाग की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं और इसे जीवन संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल बता रहे हैं. वन विभाग ने भी जनता से अपील की है कि घड़ियाल या अन्य जलीय जीवों के आसपास किसी भी तरह का खतरा या नुकसान न पहुंचाएं और तुरंत अधिकारियों को सूचना दें.

Samastipur : घर में घुसकर फायरिंग, मासूम की मौत… दहशत का आलम!

घड़ियाल की यह सुरक्षित रिहाई न केवल स्थानीय जलीय जीवन के संरक्षण की मिसाल है, बल्कि ग्रामीणों और वन विभाग के सहयोग का भी उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.