लखीसराय: स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के 9वें दिन गुरुवार को जिलेभर में विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और नगर परिषद लखीसराय के सभापति अरविंद पासवान ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में श्रमदान करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली. इस मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, आईसीडीएस की डीपीओ बंदना पांडेय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Bihar : दरभंगा में ज्वेलर्स की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग!
शहर के वार्ड नंबर 30 में नगर परिषद की टीम ने सड़क और खेल मैदानों की सफाई अभियान चलाया. सदर अस्पताल के समीप से शुरू हुए इस कार्यक्रम में नप सभापति अरविंद पासवान, नप ईओ अमित कुमार, नगर स्वच्छता अधिकारी नीतीश कुमार और जितेंद्र कुमार ने कर्मियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाया. सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय सहयोग दिया.

Lakhisarai : लोकनृत्य, रंग-बिरंगी सजावट और भक्ति का संगम – देखिए डांडिया उत्सव की खास झलक!
इसके बाद नप सभापति अरविंद पासवान अपनी टीम के साथ केआरके हाई स्कूल मैदान पहुंचे, जहां केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों और नगर परिषद कर्मियों ने संयुक्त रूप से मैदान की सफाई की. अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाने का संदेश भी देता है.
