Advertisement

Lakhisarai : चरित्र प्रमाण पत्र विवाद में उग्र युवकों ने बीडीओ को पीटा!

लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को एक गंभीर घटना हुई, जिसमें बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप और दो कार्यालय कर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल, लखीसराय में भर्ती कराया गया.

Sheohar : झंडोत्तोलन, पुष्प अर्पित और अश्रु… वीर शहीदों को दी गई भावनात्मक श्रद्धांजलि!

जानकारी के अनुसार, मानो गांव निवासी दो भाई शिवम और शुभम सिंह रेलवे में टेक्नीशियन पद के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. आवेदन प्रक्रिया में देरी होने और कार्यालय कर्मियों की व्यस्तता के कारण उन्हें प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिला.

Politics : भाजपा के हमले का जवाब, कांग्रेस ने PM का किया पुतला दहन!

बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने स्थिति को समझते हुए युवकों से शांति बनाए रखने का प्रयास किया. लेकिन उग्र आवेदकों ने अचानक हमला बोल दिया. घटना में बीडीओ और दो कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं.

Politics : तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़के तेजप्रताप, राजद को चुनावी मुसीबत का इशारा!

घटना के बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. पुलिस ने सड़क जाम हटाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सक्रियता दिखाई. प्रभारी डीएम सुधांशु शेखर ने बताया कि बीडीओ अपनी ड्यूटी के दौरान प्रशासनिक प्रक्रिया के अनुसार कार्य कर रहे थे और घटना उग्र युवकों के असंयम के कारण हुई. एसडीएम प्रभाकर कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी.

Munger : पति बोले ‘पैसे दो नहीं तो मार दूँगा’… और सच में मार डाला!

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीडीओ और कार्यालय कर्मियों ने पूरी तरह से जिम्मेदारी और धैर्य के साथ कार्य किया, लेकिन युवकों की अतिव्यक्त भावनाओं और अधीरता ने हिंसक घटना को जन्म दिया.

Rohtas : कोर्ट में पुलिस वाले बोले – पत्रकार जी Sorry!

यह घटना स्पष्ट करती है कि बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप और उनके कर्मचारी प्रशासनिक प्रक्रिया निभाने में पूरी तरह जिम्मेदार थे, और हमला उनके कर्तव्यपालन के दौरान हुआ. प्रशासन और कानून के अनुसार कार्रवाई जारी है.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.