पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. सुगौली के अमीर खान टोला स्थित मतदान केंद्र संख्या 219 के बाहर बीवी पैड (VVPAT) से निकलने वाली पर्चियों से भरा एक लिफाफा लावारिस मिला. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में अफवाह फैल गई कि मतदान में गड़बड़ी हुई है.
Bihar Election : उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार संग सासाराम में खाए गोलगप्पे!
गांव के लोगों ने जब यह लिफाफा देखा तो भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया, जिसके बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लिफाफे को अपने कब्जे में ले लिया.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव बोले – एग्जिट पोल नहीं, जनता का पोल खुलने वाला है!
इस मामले पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने तुरंत सफाई दी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि यह लिफाफा मॉक पोल (Mock Poll) की पर्चियों का है, जो मतदान शुरू होने से पहले मशीन की जांच और परीक्षण के लिए उपयोग की जाती हैं. यह पर्चियां वास्तविक मतदान से जुड़ी नहीं हैं और इससे किसी भी वोट की गोपनीयता या वैधता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
डीएम जोरवाल ने बताया कि यह लिफाफा पीठासीन अधिकारी के बैग से गलती से गिर गया था, जब वह ईवीएम जमा करने जा रहे थे. लिफाफा अब बरामद कर लिया गया है और उसे सुरक्षित रूप से निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप दिया गया है.
उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक चूक मानते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीणों में फैले भ्रम को दूर करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी वोट पूरी तरह सुरक्षित हैं और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई है.
फिलहाल प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और इलाके में शांति बनी हुई है. जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है.

























