राजधानी पटना के होटल पनाचे में आज स्टार्ज ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2025 का भव्य उद्घाटन अभिनेता नील नितिन मुकेश और चर्चित शिक्षाविद् खान सर के हाथों किया गया. कार्यक्रम के दौरान खान सर ने ईस्ट इंडिया चैप्टर मैगज़ीन 2025 के तीसरे संस्करण का विमोचन भी किया. समारोह में बड़ी संख्या में कलाकार, इन्फ्लुएंसर, पत्रकार और समाजसेवी मौजूद रहे.
Bihar News : बिना चुनाव लड़े मंत्री! बिहार की राजनीति में ये कैसे संभव?
उद्घाटन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा कि पटना आकर उन्हें बेहद खुशी हुई और यहां के लोग मिलनसार और अपनापन देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पटना की संस्कृति और इतिहास बेहद समृद्ध है और यहां के प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित करना गर्व की बात है.
Bihar News : बिहार में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में 9 नए चेहरों की एंट्री!
वहीं खान सर ने कहा कि उन्होंने स्टार्ज ऑफ इंडिया मैगज़ीन का विमोचन कर खुशी महसूस की. उन्होंने बताया कि इसके संपादक अमृता राय वर्मा और श्रीधर वर्मा हैं, जो लगातार पूर्वी भारत की प्रतिभा को पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. खान सर ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.
Bihar News : औराई विधायक रमा निषाद की संपत्ति 31.86 करोड़—CM नीतीश से करीब 30 गुना ज्यादा!
कार्यक्रम के दौरान कई प्रतिभाओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें RJ अंजलि, RJ शशि, सैयद साहेब अली (मटरगश्ती), WowVidushi, JP यादव, आर्यन बाबू, संजय भूषण पटियाला, अंशुमन सिन्हा और शारदा सिन्हा सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं. पूरे हॉल में सम्मान और उत्साह का माहौल देखने को मिला.
Bihar News : सम्राट vs विजय—सिर्फ 72 वोट का अंतर! ऐसा संयोग कभी देखा?
स्टार्ज ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स का आयोजन VKONNECT STARS द्वारा किया गया. कार्यक्रम की चीफ एडिटर अमृता राय वर्मा ने कहा कि खान सर और नील नितिन मुकेश जैसे दिग्गजों की मौजूदगी इस आयोजन की प्रतिष्ठा को और भी बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि यह मंच पूर्वी भारत की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम है.
आयोजक और चीफ विजनरी ऑफिसर श्रीधर वर्मा ने कहा कि पटना के लोगों ने उत्साह और ऊर्जा के साथ इस आयोजन को सफल बनाया और यह मंच आने वाले वर्षों में भी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा.
Bihar News : प्रशांत किशोर का गांधी आश्रम में मौन उपवास—क्या है इसके पीछे बड़ा संदेश?
सम्मानित प्रतिभागियों में शामिल भोजपुरी के लोकप्रिय गायक आर्यन बाबू ने कहा कि यह आयोजन पटना के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां के कलाकारों व प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का बेहतर मौका मिला है और वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं.
स्टार्ज ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2025 ने कला, संस्कृति, मीडिया, सामाजिक योगदान और मनोरंजन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित कर पूर्वी भारत की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच देने का महत्वपूर्ण संदेश दिया.

























