Advertisement

Bihar News : सीवान में 5 मिनट… और ज्वेलरी शॉप हो गई साफ!

सीवान के रघुनाथपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना सामने आई है. दो बाइक पर सवार 6 हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर लगभग 30 लाख की लूट की. पूरी वारदात महज 5 मिनट में पूरी हो गई. सभी बदमाश चेहरे को ढके हुए थे.

Bihar News : लालू-राबड़ी को मिला नया पता… लेकिन खुश नहीं क्यों?

घटना सुबह करीब 11:45 बजे की है. दुकान खुलने के थोड़ी ही देर बाद अपराधी अंदर घुसे. जैसे ही मालिक संभल पाते, बदमाशों ने पिस्टल तानकर कैश व ज्वेलरी को बोरी में भरना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अपराधियों ने अंदर 3 राउंड और बाहर 3 राउंड फायरिंग की.

Bihar News : टिकट घोटाला, गलत सर्वे, दूर होते कार्यकर्ता… RJD की अंदरूनी कहानी!

घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पहली बाइक पर बैठे तीन अपराधी पिस्टल निकालकर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं. दूसरी बाइक पर दो लोग बैठे हैं जो आसपास मौजूद लोगों को धमकाते दिख रहे हैं. छठा बदमाश बोरी में भरी ज्वेलरी के साथ सड़क पर खड़ा था. जैसे ही साथी बाइक लेकर पहुंचे, वह बोरी लेकर पीछे बैठा और सभी फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

Bihar News : तेजप्रताप का नया ब्लॉग… और रिपोर्टर को खुली धमकी! पूरा मामला क्या है?

चश्मदीद दुर्गा प्रसाद ने बताया कि बदमाश उनकी ओर भी गोली चलाने लगे क्योंकि उन्हें लगा कि वह विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि घटना 11:45 पर शुरू हुई और 11:50 पर अपराधी फायरिंग करते हुए निकल गए.

Bihar News : कांग्रेस ऑफिस में जमकर हंगामा! प्रत्याशी ने दी “गोली मारने” की धमकी?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दुकानदार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम CCTV फुटेज खंगाल रही है. सीवान SP मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि अपराधियों की पहचान जल्द हो जाएगी. जिले में सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है और फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है.