सीतामढ़ी पुलिस ने आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है. जिले के तीन कुख्यात अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने जिन अपराधियों की सूची जारी की है, उनमें राकेश यादव, मणिभूषण कुमार और रंजन पाठक शामिल हैं.
Politics : रैली पर तंज, चारा पर वार—तेजस्वी और गिरिराज में भिड़ंत!
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राकेश यादव हाल ही में चर्चित पुट्टू खान मर्डर केस का मुख्य आरोपी है. हत्या के बाद उसने पर्चा जारी कर इस वारदात की जिम्मेदारी भी ली थी. इस वजह से पुलिस ने उसे काफी खतरनाक अपराधियों की श्रेणी में रखा है.
Bihar : मंत्री जी ने यूट्यूबर को पीटा… और तेजस्वी बोले – यही है भाजपा के असली संस्कार!
दूसरा नाम मणिभूषण कुमार का है, जो रुन्नीसैदपुर प्रखंड के महिषा फरीदपुर गांव का निवासी है. उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा है. वहीं तीसरा नाम रंजन पाठक का है, जो सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Bihar : शिक्षा विभाग या धांधली विभाग? एक नाम पर दो-दो शिक्षिकाएं!
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों अपराधियों की तलाश लंबे समय से की जा रही थी. बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इन पर इनाम की घोषणा की गई है. अब इनके खिलाफ गिरफ्तारी अभियान और तेज किया जाएगा. पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें.
Motihari : खुशियों के त्योहार पर मातम – गंडक नदी ने निगल ली तीन बच्चियों की जान!
इस कार्रवाई को पुलिस अपराध पर नियंत्रण की दिशा में बड़ी पहल मान रही है.

कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.