गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत में झरही नदी पर अस्थायी पुलिया बह जाने से ग्रामीणों और छात्रों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं. सोमवार को छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने पुल स्थल पर प्रदर्शन कर निर्माण एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि एजेंसी की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे स्कूली शिक्षा और ग्रामीणों की आजीविका दोनों प्रभावित हुई हैं.
Bihar Election : ठाकुरगंज में बदलाव की लहर! जनसुराज ने इकरामूल हक को बनाया उम्मीदवार — जनता तैयार!
बीते सप्ताह तेज आंधी-पानी के दौरान झरही नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे अस्थायी पुलिया बह गया. इसके कारण श्रीपुर, बैरागी, गिदहा, बंगाली टोला, कल्याणपुर, चमरिया समेत आसपास के दर्जनभर गांवों का आवागमन बाधित हो गया. स्कूल और कोचिंग संस्थानों तक नहीं पहुंच पाने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप पड़ गई. कल्याणपुर हाई स्कूल और मध्य विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र इस समस्या से सीधे प्रभावित हुए हैं.
साथ ही, श्रीपुर सब्जी मंडी जाने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ. रास्ता बाधित होने के कारण वे अपने खेतों की सब्जी और अन्य उत्पाद बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुराने पुल को तोड़ने से पहले नया पुल नहीं बनाया गया, जो नियमों के खिलाफ है.
स्थानीय ग्रामीण सिकंदर चौरसिया, नागेंद्र सिंह, बृजमोहन यादव, नंदकिशोर प्रसाद और धीरज यादव ने बताया कि निर्माण एजेंसी ने न तो स्थायी पुल का काम पूरा किया और न वैकल्पिक मार्ग को मजबूत बनाया. जलस्तर कम होने के बाद भी अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई.
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द नया पुल बनाने की मांग की है, ताकि छात्रों की शिक्षा बाधित न हो और ग्रामीणों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके.
अनुज पांडेय, गोपालगंज.