Advertisement

Bihar : संभावना स्कूल आरा के छात्र श्रेयांश ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चमकाया नाम!

आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र श्रेयांश कुमार सिंह ने राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. श्रेयांश ने जहानाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 के भारोत्तोलन इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया. इससे पहले, उसने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था.

Bihar Election LIVE : बिहार चुनाव पहला फेज: 121 सीटों पर 64.46% वोटिंग, डिप्टी CM पर हमला, RJD उम्मीदवार ने दरोगा को धमकाया, सीवान में बुर्का विवाद!

श्रेयांश की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है. विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र और प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने छात्र को बधाई दी है. निदेशक ने कहा कि “श्रेयांश ऊर्जावान और मेहनती छात्र है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह आने वाले समय में संभावना स्कूल और भोजपुर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करेगा.”

Bihar Election : विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई में 10-11 नवंबर के लिए रूट चार्ट जारी, मतदान और मतगणना के दिन भारी वाहनों पर नो-एंट्री!

वहीं, प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि “श्रेयांश की सफलता ने विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है. यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.”

Bihar Election : नालंदा में मतपेटियाँ वज्रगृह में सुरक्षित, डीएम-एसपी ने संभाली कमान; मतगणना से पहले कड़ी सुरक्षा, धारा 163 लागू!

श्रेयांश ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से न केवल अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है, बल्कि भोजपुर जिले को भी राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है.