Advertisement

श्रवण कुमार का Tejashwi पर तीखा वार, पहले अपना गिरेबान देखें!

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा सीट एक बार फिर सियासी सुर्खियों में है. हमेशा से “हॉट सीट” मानी जाने वाली मोकामा में शनिवार को हुई खून से सनी वारदात ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया. जानकारी के मुताबिक, जन सुराज पार्टी और जदयू प्रत्याशी के काफिले के बीच गाड़ियों की मामूली टक्कर ने देखते ही देखते बवंडर का रूप ले लिया, स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलने लगीं, और इस दौरान चर्चित बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई.

इस सनसनीखेज घटना के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है. मोकामा से लेकर पटना तक राजनीतिक हलचल तेज है, वहीं प्रशासन ने पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है, एहतियात के तौर पर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है.

मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान
घटना पर गहरा शोक जताते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा “यह घटना बेहद निंदनीय है. सरकार निष्पक्ष जांच कराएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने भी रसूखदार क्यों न हों, कानून अपना काम करेगा.” साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा “विपक्ष को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, जो लोग दूसरों की गलतियां निकालते फिरते हैं, वे खुद नैतिकता की कसौटी पर खरे नहीं उतरते, हमारी सरकार न्याय और विकास, दोनों के रास्ते पर काम कर रही है.”

मोकामा में तनाव, पुलिस अलर्ट
घटना के बाद मोकामा में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने कहा है कि कानून व्यवस्था से किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जाएगा, वहीं राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा जोरों पर है कि “क्या मोकामा की यह गोलीबारी आने वाले चुनावी समीकरणों को नया मोड़ देगी.”

रिपोर्ट- वीरेंद्र कुमार/ नालंदा

इसे भी पढे़Bihar Election : कांग्रेस के पास ना नीति, ना नियत, ना नेतृत्व, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का राहुल-तेजस्वी यादव पर हमला!