नालंदा जिले के शिवनंदन नगर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने इस कार्रवाई के लिए व्यापक तैयारी की है. मौके पर 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. दो एंबुलेंस और नगर निगम के कई ट्रैक्टर मलबा हटाने के लिए मौजूद हैं.
अधिकारियों के अनुसार बुधवार को करीब छह घरों को तोड़ा जाएगा. इसके अलावा उन घरों की भी पहचान की जा रही है जिनके पास वैध दस्तावेज या जमीन के पर्चे नहीं हैं. चिन्हित सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
Bihar News : RPF कॉन्स्टेबल ने गयाजी जंक्शन पर महिला और बच्चे की जान बचाई, VIDEO वायरल!
शिवनंदन नगर के रामविलास पासवान ने बताया कि उनके घर को तोड़ा गया. वे करीब 45 साल पहले यहां आए थे और अपने रिटायरमेंट की पूरी रकम घर बनाने में लगाई थी. उन्होंने कहा, “हमारी आजीविका खतरे में है, हमारी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है.”
Bihar News : पूर्व सांसद अजय निषाद को कोर्ट से राहत, 2019 आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी!
छोटी कुमारी ने भावुक होकर बताया कि उनका घर बार-बार तोड़ा जा रहा है. पर्चे में उनका नाम नहीं है और कोर्ट में केस लड़ने के बावजूद तीसरी बार घर टूट गया.
Bihar News : डीएलएड परीक्षा 2025 रिजल्ट जारी: 79.08% पास; 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक एडमिशन अप्लाई!
जिला प्रशासन ने करीब 100 घरों को नोटिस जारी किया था. सांसद कौशलेंद्र कुमार, अन्य जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को गांव में बैठक कर समाधान की दिशा में पहल की.
Bihar News : बिहार में शराबबंदी की असली हीरो निकली महिलाएं, मंत्री का बड़ा बयान!
डीसीएलआर विजय कुमार ने बताया कि कुल 125 लोगों को अलग-अलग स्थान पर जमीन का पर्चा दिया गया है. इनमें 70 लोगों को एक जगह, 10 लोगों को दूसरी जगह, 15 लोगों को तीसरे स्थान पर और शेष लोगों को चौथे स्थान पर भूमि का पर्चा प्रदान किया गया.


























