Advertisement

Bihar News : शिवहर में जेसीबी चालक की करंट से मौत, बालू ट्रक निकालते समय हड़कंप!

शिवहर शहर में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. बालू मंडी के नजदीक जज कॉलोनी के पास फंसे बालू लदे ट्रक को निकालते समय जेसीबी (पोपलीन) चालक रंजीत पासवान 11,000 वोल्ट विद्युत करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गया जिले के जोसिया गांव निवासी 35 वर्षीय रंजीत पासवान के रूप में हुई है.

Bihar News : बारात की खुशी मातम में बदली, कार चालक की दर्दनाक मौत!

जानकारी के अनुसार, जज कॉलोनी के पास सड़क पर फंसे ट्रक को निकालने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई थी. इसी दौरान मशीन का संपर्क ऊपर से गुजर रहे उच्च वोल्टेज तार से हो गया. तेज करंट लगते ही रंजीत पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क जाम हो गई.

Bihar News : संविधान दिवस पर कैडेट्स ने दिखाई अनुशासन और देशभक्ति!

सूचना मिलते ही नगर सभापति राजन नन्दन सिंह मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर मृतक के परिजनों, विशेष रूप से भांजे धनंजय पासवान से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. नगर सभापति ने इसे बेहद दुखद बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय और हरसंभव सहायता मिलनी चाहिए.

Bihar News : जमुई में टाउन थाना के प्राइवेट चालक ने तलवार से हमला कर युवक को घायल किया, वीडियो वायरल!

परिवार ने बताया कि रंजीत पासवान अपने पीछे तीन पुत्रियों और एक पुत्र को छोड़ गए हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, ऐसे में इस असामयिक मौत से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

Bihar News : सहरसा में जीविका दीदियों की मस्ती, गुब्बारा लूट का मजेदार वीडियो वायरल!

हादसे के कारण महुआरिया जाने वाली और जज कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह जाम हो गई. मौके पर संभागीय पुलिस पदाधिकारी और नगर थाना पुलिस बल पहुंचे और यातायात व्यवस्था बहाल करने के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गए. पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अजय मिलन, शिवहर.