शेखपुरा: नगर थाना क्षेत्र के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जिल्ले इलाही बने बेशर्म तंत्र से सुभाष मांझी की लाश के झकझोर देने वाले सवाल !
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह गुमटी से पूरब की ओर रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ देखा गया. पास ही एक साइकिल भी बरामद हुई, जिसके युवक की होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव के साथ साइकिल को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Bhagalpur : विकास की असल तस्वीर — कफ़न के लिए भी तरस गई गरीब विधवा।
नगर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के हाथ पर बिच्छी और शिवम नाम का गोदना है. आशंका जताई जा रही है कि मृतक का नाम शिवम हो सकता है. प्रारंभिक जांच से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी गांव से शेखपुरा बाजार आ रहा था.
Motihari : प्रेमजाल, अपहरण और बुर्का का खेल… नेपाल पहुंचने से पहले ही हुआ पर्दाफाश!
वहीं, जीआरपी के एएसआई अशोक पासवान ने कहा कि मृतक की मौत नवादा की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है. हालांकि, पुलिस सुसाइड की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही है.
Vaishali : नेपाल जा रहा कच्चा तेल टैंकर पलटा, तेल लूटने लगे ग्रामीण!
घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचना दे चुकी है और मामले की जांच जारी है.
रिपोर्ट: शिवचंद्र प्रताप, शेखपुरा.