Advertisement

Sheikhpura : सांसद बोले अपराध, सोशल वर्कर बोले पैसा ही राजा! पोस्टर युद्ध जारी!

शेखपुरा: पटना में पोस्टर युद्ध के बाद अब शेखपुरा में भी पोस्टर की जंग तेज हो गई है. राज्यसभा सांसद शम्भूशरण पटेल ने शहर के होर्डिंग से पीएम मोदी का पोस्टर फाड़कर व्यक्तिगत पोस्टर लगाने पर आपत्ति जताई. सांसद बोले – “यह किसी शंभू नेता की करतूत है, अपराध है!

Gayaji : पितृपक्ष मेले में आराम से पहुंचे, रेलवे की खास स्पेशल ट्रेन सुविधा जानें!

लेकिन शहर के सोशल वर्कर शम्भू यादव ने पलटवार किया. उनका कहना है कि पहले स्थानीय राजद विधायक का पोस्टर लगा था, जिसे हटाकर उन्होंने एजेंसी को भुगतान करके अपनी शुभकामनाओं वाली पोस्टर चिपकाई. यादव ने चुटकिला करते हुए कहा:
सांसद जी, पोस्टर युद्ध में सर्वदलीय होना जरूरी नहीं, पैसा देना काफी है!

Bihar : आज अंतिम मौका! 2 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए, क्या आपका नाम सुरक्षित है?

एजेंसी ने भी खुलासा किया कि पिछले छह महीने से बीजेपी नेताओं ने पोस्टर के लिए कोई पैसा नहीं दिया, इसलिए जगह खाली थी. सांसद के आरोपों पर यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सांसद पटना और वैशाली में फंड खर्च करते हैं, फिर भी खुद को शेखपुरा का “महान नेता” बताने में लगे हैं.

Politics : भाजपा के इशारे पर कटे मतदाता नाम? कांग्रेस ने उठाया बड़ा सवाल!

अब शेखपुरा की सड़कों पर पोस्टर फाड़ने-चिपकाने की जंग ने राजनीतिक पारा और भी गरमा दिया है. जनता भी कह रही है – “पोस्टर फाड़ो या चिपकाओ, राजनीति हमेशा हॉट है!

रंजीत सम्राट, चैनल हेड, सहारा समय बिहार.