Advertisement

Sheikhpura : पति की नाजायज गतिविधि का खुलासा, प्रेमिका के घर से CRPF जवान गिरफ्तार!

शेखपुरा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जब महिला थाना की पुलिस ने सीआरपीएफ जवान राजीव कुमार को उसके गर्लफ्रेंड के घर से गिरफ्तार किया. आरोपी पर उसकी पत्नी ने एक वर्ष पहले दहेज प्रताड़ना और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद वह लगातार फरार चल रहा था.

Politics : मोतिहारी में बैनर विवाद! राहुल गांधी के पोस्टर हटवाने पर एफआईआर दर्ज!

गिरफ्तार आरोपी राजीव कुमार बिंद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के रहने वाले हैं और जम्मू-कश्मीर के नगरौटा में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात हैं. उनकी शादी 6 दिसंबर 2021 को शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र की नसरतपुर गांव निवासी निभा कुमारी से हुई थी, जिनके तीन बच्चे हैं.

Lakhisarai : 14 ताइक्वांडो खिलाड़ी, एक लक्ष्य – बिहार का मान राष्ट्रीय मंच पर बढ़ाना!

जानकारी के अनुसार, राजीव शादी से पहले ही पड़ोसी महिला रिश्तेदार से प्रेम संबंध में था. शादी के कुछ महीनों बाद उसकी पत्नी निभा को इस संबंध का पता चला. विरोध करने पर राजीव ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और गर्लफ्रेंड के साथ रहने लगा. हालांकि, निभा अपने मायके चली गई और बाद में परिवार की समझौता पंचायत के बाद नालंदा आकर अपने पति के साथ रहने लगी.

Sheikhpura : पति ही निकला पत्नी का किडनैपर! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल अपहरण का खुलासा!

पिछले डेढ़ साल में राजीव ने फिर से नाजायज संबंध बनाए और विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट की. परेशान होकर निभा ने एक साल पहले शेखपुरा महिला थाना में पति के खिलाफ केस दर्ज कराया. जुलाई 2025 में कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया.

Politics : मुजफ्फरपुर में राहुल-प्रियंका-तेजस्वी का ऐतिहासिक स्वागत!

महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजीव अपनी गर्लफ्रेंड के बुलाने पर उसके घर आया है. इसके बाद बुधवार को नालंदा जिले के उगवां गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Nalanda: गांव में मातम और नेताओं पर बरसा गुस्सा… ईंट-पत्थर से घिर गए मंत्री-विधायक!

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है. यह घटना शेखपुरा जिले में घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना जैसी गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है.

रिपोर्ट: शिवचंद्र प्रताप, शेखपुरा.