Advertisement

Politics : बिहार विधानसभा चुनाव पर कुशवाहा का आत्मविश्वास – जनता एनडीए के साथ!

रोहतास: बिहार की सियासत में लगातार गर्माहट बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सासाराम में बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत सुनिश्चित है और इसे कोई ताकत रोक नहीं सकती.

Kaimur : स्कॉर्पियो कंटेनर से टकराई… 3 की मौके पर मौत, 7 अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग!

कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में एनडीए का वोट थोड़ा विभाजित हो गया था. यही वजह रही कि कुछ सीटों पर नतीजे विपरीत आए. लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में ऐसी स्थिति नहीं होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि चाहे शाहाबाद, मगध या बिहार का कोई भी इलाका हो, हर जगह जनता एनडीए के पक्ष में वोट करेगी.

Nalanda : प्रसाद में राख… मन्नत मांगते ही देती हैं मां काली संतान सुख, और शराबियों को तुरंत दंड!

उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दल एकजुट होकर जनता के हित में मजबूत और सुदृढ़ रणनीति बना रहे हैं. यही वजह है कि एनडीए की जीत को कोई ताकत नहीं रोक सकती. सांसद ने यह भी जोड़ा कि जनता देख चुकी है कि गठबंधन सरकार ने बिहार के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में काम किया है. यही एनडीए की सबसे बड़ी ताकत है.

Gopalganj : कुख्यात गैंगस्टर सुरेश यादव… हावड़ा में गोलियों से भूना गया!

पत्रकारों द्वारा भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह से उनकी मुलाकात को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि यह कोई छिपी बात नहीं है, बल्कि सार्वजनिक खबर है और इससे एनडीए को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने संकेत दिया कि पवन सिंह जैसे लोकप्रिय कलाकार का सहयोग चुनावी रणनीति में एनडीए के लिए सकारात्मक माहौल बना सकता है.

Bihar : शेखपुरा में अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में युवक की क्रूर हत्या!

कुशवाहा ने आगे कहा कि विपक्षी दल केवल भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि एनडीए विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता झूठे वादों में नहीं फंसेगी और एक बार फिर एनडीए को भारी बहुमत के साथ सत्ता में लाएगी.

Politics : बिहार में SIR प्रक्रिया पर कांग्रेस का हमला: 65 लाख नाम कटने पर पारदर्शिता पर उठे सवाल!

इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर एनडीए सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं की जानकारी दें, ताकि कोई भी मतदाता भ्रमित न हो सके.

मिथलेश कुमार, रोहतास.