पूर्णिया में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के बागी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पार्टी छोड़ने की असली वजह सबके सामने रख दी. मंच पर उनके साथ धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव, राजद और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कई स्थानीय नेता मौजूद थे.
Bihar Election : लखीसराय में वैश्य समाज पर PK का दांव, सुरेश प्रसाद को मिला जनसूराज का टिकट!
संतोष कुशवाहा ने कहा, जदयू अब लोकतांत्रिक पार्टी नहीं रही. कुछ लोगों ने इसे अपनी निजी संपत्ति बना लिया है. पार्टी अब विचारधारा नहीं, व्यक्तिगत लाभ और षड्यंत्र के आधार पर चल रही है. उन्होंने खुलासा किया कि पार्टी में साढ़े तीन लोगों ने मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रची. उन्होंने कहा कि मुझे जनता ने नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से हराया गया.
Bihar Election : गोपालगंज में चुनावी जांच के दौरान स्कॉर्पियो से निकले नोटों के बंडल!
अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले कुशवाहा ने कहा कि जदयू में अब ईमानदार कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजनीति की शुरुआत जरूर की, लेकिन अब वे तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में नई राजनीतिक राह चुन रहे हैं.
Bihar Election : परिवारवाद पर फुल स्टॉप या नई शुरुआत? मांझी ने बहू और समधन दोनों को थमाया टिकट!
राजद में शामिल होने के उनके इस कदम से सीमांचल की राजनीति में भूचाल आ गया है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि संतोष कुशवाहा का यह फैसला धमदाहा से लेकर पूरे कोशी-सीमांचल के समीकरणों को बदल सकता है.
किशन भारद्वाज, पूर्णिया.