Advertisement

Bihar News : संत लक्ष्मीनाथ गोसाई के 232वें जन्मोत्सव पर ‘सर्वा सद्भावना यात्रा’ का आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प!

सहरसा जिले के बनगांव नगर पंचायत स्थित संत लक्ष्मीनाथ गोसाई की कर्मस्थली बाबाजी कुटी से मंगलवार को ‘सर्वा सद्भावना यात्रा’ निकाली गई. इस यात्रा में सैकड़ों वाहनों का काफिला और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. यह आयोजन संत लक्ष्मीनाथ गोसाई के 232वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया.

Bihar News : आरा में अतिक्रमण बुलडोज़र अभियान का दूसरा दिन, प्रशासन ने दिखाया सख्त रुख!

धनंजय कुमार मिश्रा, गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन से जुड़े, ने बताया कि वर्ष 2016 से मिशन निरंतर यह उत्सव मना रहा है. इसका उद्देश्य संत के विचारों और सामाजिक संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है. संत लक्ष्मीनाथ अपने भक्तों को “सर्वा” कहकर संबोधित करते थे, इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल ‘सर्वा सद्भावना यात्रा’ का आयोजन किया जाता है.

Bihar News : समस्तीपुर में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के क्वार्टर पर EOU की छापेमारी, पांच लाख कैश बरामद!

यात्रा बनगांव स्थित बाबाजी कुटी से प्रारंभ होकर सिहोल स्थित बाबाजी कुटी तक लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा के समापन पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा.

Bihar News : नालंदा के शिवनंदन नगर में हाई कोर्ट आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात!

संत लक्ष्मीनाथ गोसाई का जन्म वर्ष 1787 में परसरमा गांव में हुआ था और 1872 में उनका देहांत हुआ. वे मिथिला क्षेत्र के महान योगी, कवि और समाज सुधारक थे. गोस्वामी लक्ष्मीनाथ मिशन का उद्देश्य समाज में समरसता, समानता, करुणा और जनसेवा की भावना को सशक्त करना है.

Bihar News : जमुई के कलाकार कुमार दुष्यंत ने पीपल के पत्ते पर धर्मेंद्र का पोर्ट्रेट बनाकर दी श्रद्धांजलि!

इस वर्ष की यात्रा में सौहार्द और एकता का अद्भुत संदेश देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने जयघोष और भक्ति गीतों के बीच संत के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.