Advertisement

Bihar Election : जिस पार्टी ने राम मंदिर बनाया, वोट उसी को दे जनता — सम्राट चौधरी!

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज स्थित सेमरिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा बीजेपी एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में आयोजित की गई थी.

Bihar Election : रोहतास में ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद, काव नदी पर लकड़ी के पुल को लेकर ग्रामीणों का विरोध!

सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, जिस पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया और जनकपुरी धाम का विकास कराया, वही पार्टी जनता के विश्वास पर खरी उतर सकती है. इसलिए छपरा की जनता को एनडीए को ही वोट देना चाहिए.

Bihar Election : ढोलक की थाप पर जीविका दीदियों ने किया मतदाताओं को जागरूक!

उन्होंने कहा कि डॉ. सी.एन. गुप्ता के कार्यकाल में विपक्षी दलों के नेताओं की राजनीतिक ज़मीन कमजोर हुई है. गुप्ता जी ने अपने कार्यकाल में विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया. उनके बनाए विकास के रास्ते को ही इस बार फिर से जीत में बदलना है,

Bihar Election : जनसंपर्क के दौरान राजद प्रत्याशी लालू मुखिया के काफिले पर पथराव, दो कार्यकर्ता घायल!

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तथा सहयोगी नेता उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी मिलकर बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं.

Bihar Election : एनडीए प्रत्याशी से युवाओं ने मांगा 5 साल का हिसाब, जहानाबाद में प्रचार के दौरान विरोध का सामना!

उन्होंने दावा किया कि बिहार में आज फ्री बिजली, पानी, शिक्षा की व्यवस्था है, हर गांव तक सड़कें पहुंच चुकी हैं, और महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रतिमाह रोजगार सहायता दी जा रही है.

Bihar Election : वैशाली में भाजपा प्रचार वाहन पर हमला, पोस्टर फाड़ा और चालक से मारपीट!

सम्राट चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनता सतर्क नहीं रही तो बिहार में फिर से जंगलराज लौट सकता है. उन्होंने जनता से अपील की कि छपरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि बिहार का विकास और तेज़ गति से हो सके.

पंकज श्रीवास्तव, छपरा.