Advertisement

Politics : समस्तीपुर के विभूतिपुर से चुनाव लड़ने वाले लोजपा नेता गिरफ्तार, रिटायर्ड जज से 4.49 करोड़ की ठगी का आरोप!

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारी कर रहे लोजपा (रामविलास) नेता और बिल्डर राजीव रंजन को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने रिटायर्ड जज इंद्रजीत चटर्जी से 4.49 करोड़ रुपये की ठगी की.

Politics : शंकराचार्य लड़ाएंगे 243 सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी — बोले, ‘अब सनातनी तय करेंगे बिहार का भविष्य!

जानकारी के अनुसार, राजीव रंजन पेशे से बिल्डर हैं और उनकी कंपनी त्रिमूर्ति इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड विभिन्न राज्यों में प्रॉपर्टी और निर्माण का काम करती है. रिटायर्ड जज ने बताया कि 2024 में प्रॉपर्टी निवेश के दौरान राजीव ने उनसे पैसा लिया और सालाना 24% ब्याज और प्रोजेक्ट्स के मुनाफे में 50% हिस्सेदारी देने का वादा किया. हालांकि, FE-388 और CA-124 प्रोजेक्ट्स में दिसंबर 2024 के बाद कोई काम नहीं हुआ और राजीव ने पैसे दूसरे प्रोजेक्ट्स में लगा दिए.

Politics : I P गुप्ता की पार्टी को मिला करनी तो लालू के लाल सँभालेंगे केतली!

जज ने आरोप लगाया कि राजीव ने पहले से योजना बनाकर धोखाधड़ी की और लगातार पैसे मांगने पर उनका फोन भी नहीं उठाया. इस धोखाधड़ी से जज और उनके परिवार को मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके कारण उनकी पत्नी को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा.

Politics : कटाव पीड़ितों को पैसे देना पड़ा भारी, पप्पू यादव पर दर्ज हुई FIR!

राजीव रंजन पहले भी 2000 में लोजपा के टिकट पर विभूतिपुर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रह चुके हैं. इसके बाद 2021 में उन्होंने निर्दलीय एमएलसी चुनाव लड़ा था. हाल ही में उन्होंने रामविलास पासवान की लोजपा ज्वाइन की थी.

Politics : कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, 13 उम्मीदवार तय!

इस बार भी चुनाव लड़ने के लिए अग्रिम जमानत के लिए कोलकाता गए राजीव रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि स्थानीय थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार और जान-पहचान वालों ने इसकी जानकारी दी.