आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राज्य की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने समस्तीपुर के रोसरा स्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के क्वार्टर पर बुधवार को छापेमारी की.
टीम ने उनके आवास से 5 लाख 600 रुपए नगद, विभिन्न कंपनियों की इंश्योरेंस रसीदें, घरेलू सामान की खरीद के बिल और कुछ प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए. EOU की टीम इन सब दस्तावेजों को अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई.
Bihar News : RPF कॉन्स्टेबल ने गयाजी जंक्शन पर महिला और बच्चे की जान बचाई, VIDEO वायरल!
EOU के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद निगरानी थाने में मामला दर्ज किया गया था. उपेंद्र नाथ वर्मा कार्यालय पर नहीं थे, उनके क्वार्टर का ताला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तोड़ा गया. टीम ने लगभग चार घंटे तक घर की तलाशी ली.
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पटना स्थित उनके पैतृक आवास पर भी छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए गए हैं.
रमेश शंकर, समस्तीपुर.


























