Advertisement

Vaishali : सेना में सेवा की परंपरा… और अब एक और वीर गाथा।

वैशाली: जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी भारतीय सेना के जवान सावन कुमार सिंह (34 वर्ष) का पुणे मिलिट्री हॉस्पिटल में निधन हो गया. सावन कुमार वर्ष 2021 में श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए थे. बुधवार को लंबी बीमारी और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

Bihar : पटना में पसीने से बेहाल लोग… मगर चंपारण और मधुबनी में बादल बरसाएंगे कहर!

सावन कुमार, सेवानिवृत्त सैनिक ललन प्रसाद सिंह के पुत्र थे. उनकी शिक्षा गांव के शिशु विद्या मंदिर से शुरू हुई थी. वर्ष 2010 में पटना के दानापुर में आयोजित आर्मी भर्ती में उनका चयन हुआ था. वर्ष 2015 में उनकी शादी वैशाली जिले के शंभूपुर कुंवारी गांव की निधि कुमारी से हुई.

Vaishali : लोन के नाम पर जालसाजी, गरीब महिलाओं के आंखों में आंसू!

परिवार में सैन्य परंपरा रही है. उनके दो चचेरे भाई सीआरपीएफ और इंडियन नेवी में कार्यरत हैं. एक भाई यूपी पुलिस में सेवारत है, वहीं उनके चाचा चंदेश्वर प्रसाद सिंह 96 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात हैं.

Ara : आरा का हक छीनकर दानापुर को तोहफा, चुनाव में पड़ेगा असर?

श्रीनगर में चोट लगने के बाद से सावन का इलाज लगातार चलता रहा. पहले दानापुर, फिर लखनऊ और भेलौर मिलिट्री हॉस्पिटल में उनका इलाज हुआ. बाद में पुणे पोस्टिंग के दौरान वहां भर्ती कराया गया. वे आखिरी बार वर्ष 2021 में ही घर आए थे.

Politics : पटना से उठी सबसे बड़ी आवाज़ – अबकी बार संविधान की रक्षा का चुनाव!

उनके मित्र रौशन कुमार ने बताया कि सावन से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने भी भारतीय सेवा में नौकरी पाई. सावन जब भी घर आते, युवाओं को सेना में जाने की प्रेरणा देते थे.

Ara : सड़क पर जाम, दुकान पर ताला… नेता बोले– ये है मां के सम्मान का बंद स्पेशल!

फतेहपुर गांव सहित पूरे वैशाली में इस वीर सपूत के निधन से गमगीन माहौल है, लेकिन लोग उनके बलिदान पर गर्व भी महसूस कर रहे हैं.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.