सहरसा: सौरबाजार थाना क्षेत्र में चार दिन पहले का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सिविल ड्रेस में एक चौकीदार युवक को चोरी के शक में बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है.
Jahanabad : फल्गु नदी का तटबंध टूटा, 25 गाँव जलमग्न, किसानों की फसल बर्बाद!
वीडियो में साफ दिख रहा है कि चौकीदार अनमोल कुमार एक नाबालिग युवक पर डंडों से हमला कर रहा है, जबकि युवक बार-बार यह दावा कर रहा है कि उसने चोरी नहीं की. इसके बावजूद चौकीदार उसे तब तक पीटता रहा जबतक वह बेहोश नहीं हो गया.
Politics : पाकिस्तान की महिलाएं वोटर बनीं… प्रशासन कहां सो रहा था?
पीड़ित युवक ने बताया कि समदा गांव में चार दिन पहले एक होटल में चोरी की घटना हुई थी. उसी संदर्भ में चौकीदार ने उसे पकड़ लिया और किसी अन्य घर के पास बैठाकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान दबाव डालते हुए चौकीदार ने उसे डंडों से बेरहमी से पीटा.
Bihar : एक ही मोहल्ले में पाँच मौतें, कस्बा मातम में… जिम्मेदार कौन?
गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया. अमित कुमार ने पुलिस से चौकीदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
थाना प्रभारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन पीड़ित ने अभी तक आधिकारिक शिकायत नहीं दी है. आवेदन मिलने के बाद ही जांच की जाएगी.
Jamui : 5 दिन में 3 मरीज… परिजन ही बन गए स्ट्रेचर!
पीड़ित युवक ने कहा कि मैंने चोरी नहीं की, फिर भी मुझे पीटा गया. कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है. आवेदन मिलने पर जांच होगी.
Patna : 8 से बढ़कर 11 तक पहुँचा मौत का आंकड़ा, पटना हादसे ने उजाड़ दिया पूरा गाँव!
यह घटना प्रशासन की जिम्मेदारी और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने स्थानीय लोगों में चिंता और नाराजगी बढ़ा दी है, और सवाल उठ रहे हैं कि क्या चौकीदार को किसी को पीटने का हक है.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सहरसा.
Leave a Reply