Advertisement

Bihar News : RPF कॉन्स्टेबल ने गयाजी जंक्शन पर महिला और बच्चे की जान बचाई, VIDEO वायरल!

गयाजी जंक्शन पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया जब एक महिला अपने बच्चे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी और प्लेटफॉर्म पर गिरने लगी. इस दौरान आरपीएफ के कॉन्स्टेबल राजीव पाल ने तुरंत महिला और बच्चे को बाहर खींचकर उनकी जान बचाई.

Bihar News : पूर्व सांसद अजय निषाद को कोर्ट से राहत, 2019 आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी!

एक वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर तेजी से ट्रेन के पास पहुंचती है. ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान वह लड़खड़ाने लगती है. प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ जवान ने तुरंत दौड़कर उन्हें खींचा.

Bihar News : डीएलएड परीक्षा 2025 रिजल्ट जारी: 79.08% पास; 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक एडमिशन अप्लाई!

दरअसल, महिला प्लेटफॉर्म नंबर-5 से रवाना हो रही गया-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस (63330) में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. कॉन्स्टेबल राजीव पाल की तत्परता के कारण महिला और उसका बच्चा पूरी तरह सुरक्षित रहे. महिला को थोड़ा सहमाया हुआ था, लेकिन उन्हें संभालकर बाद में दूसरी ट्रेन से पटना के लिए रवाना किया गया.

Bihar News : बिहार में शराबबंदी की असली हीरो निकली महिलाएं, मंत्री का बड़ा बयान!

हादसे के दौरान प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई और मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ जवान की सराहना की. RPF इंस्पेक्टर बनारसी दास ने यात्रियों से अपील की कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है.