Advertisement

Flood : रोहतास में तबाही का मंजर! कैमूर पहाड़ से उतरता पानी गांवों को रहा है निगल!

रोहतास: लगातार बारिश से रोहतास जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तिलौथू प्रखंड के चटनी, कोडर, मदारीपुर समेत कई गांव पूरी तरह पानी से घिर चुके हैं. खेत-खलिहान, सड़कें और घरों तक पानी भर जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Politics : चुनाव से पहले IAS अधिकारियों का बड़ा तबादला… कौन बना पटना का नया कमिश्नर?

ग्रामीणों का कहना है कि कैमूर पहाड़ स्थित तुतला भवानी मंदिर के समीप से तेज धार में गिरने वाला पानी ही मुख्य कारण है. यह पानी पहाड़ी नालों से होते हुए गांवों में प्रवेश कर रहा है.

Bihar : दिवाली से पहले बिहार सरकार का तोहफा: कर्मचारियों का DA बढ़ा, स्कॉलरशिप डबल, किसानों को राहत!

बाढ़ के चलते किसानों की धान और आलू की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वहीं, कटे हुए धान, गेहूं और चावल जैसी उपज बहकर नष्ट हो गई है. किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

Gayaji : दुर्गा पूजा के डांस फ्लोर से मौत का मंजर… बहन की गोद में भाई ने दम तोड़ा!

तेज धार में कई गाय-भैंस और अन्य मवेशी बहकर मर गए. अचानक पानी आने से ग्रामीण अपने पशुओं को बचा नहीं पाए. इससे कई परिवारों की आजीविका पर संकट गहराने लगा है.

Kaimur : जवान की मौत या साजिश? परिजन बोले– सरकार कराए निष्पक्ष जांच!

गांव की गलियों और घरों तक पानी घुस जाने से महिलाएं और बच्चे घरों में कैद होकर रह गए हैं. कई परिवार ऊँचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है और खाने-पीने की सामग्री जुटाना भी मुश्किल हो गया है.

Politics : मधुबनी के घर का देहाती स्वाद और तेजस्वी यादव की जमीन से जुड़ी झलक!

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और फसल व मवेशियों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते व्यवस्था नहीं की गई तो हालात और गंभीर हो सकते हैं.

मिथलेश कुमार, रोहतास.