बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो रोह प्रखंड के मरूई पंचायत स्थित काजीचक गांव का बताया जा रहा है. इसमें एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने ही परिवार के सदस्यों को राजद (RJD) के चुनाव चिन्ह “लालटेन” पर वोट नहीं देने को लेकर धमकाया और उनके साथ मारपीट की.
वीडियो करीब दो मिनट का है, जिसमें एक युवक अपने परिवार के लोगों से कहता दिख रहा है, “तुम मेरा भाई हो, अगर घर के लोग ही निर्दलीय उम्मीदवार की बात करेंगे तो गांव में लोग तरह-तरह की बातें करेंगे.” इसके बाद वह व्यक्ति गुस्से में आकर परिवार के अन्य सदस्यों पर हाथ उठाता है.
Bihar Election : उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार संग सासाराम में खाए गोलगप्पे!
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मतदान से दो दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो को चुनाव खत्म होने के बाद बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर डाला गया. इस दौरान कुछ अन्य लोग भी वहां मौजूद दिख रहे हैं, जो मारपीट होते हुए वीडियो बना रहे हैं.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव बोले – एग्जिट पोल नहीं, जनता का पोल खुलने वाला है!
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस घटना की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि, वीडियो की जांच की जा रही है और इसकी सत्यता की पुष्टि के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने यह भी कहा कि वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति और पीड़ित परिवार की पहचान की जा रही है. साथ ही, वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि उसने घटना के समय पुलिस को सूचना नहीं दी. इससे वीडियो बनाने वाले की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें. चुनाव आयोग को भी मामले की रिपोर्ट भेजी जा सकती है.

























