समस्तीपुर में रविवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया. सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरैया पुल के पास से आरजेडी नगर अध्यक्ष राजू सिंह के बेटे का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान 35 वर्षीय संजीव सिंह के रूप में की गई है. शव के पास से एक बाइक भी मिली है.
Nalanda : बिस्किट के बहाने मासूम को फंसाया – नेता परिवार से जुड़ा बुजुर्ग निकला दरिंदा!
जानकारी के अनुसार, संजीव सिंह शनिवार शाम करीब पांच बजे घर से निकले थे. पहले वे अपनी मौसी के घर गए और फिर राजीव मेडिकल हॉल से बाइक लेकर सरैया पुल की ओर निकल गए. इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. परिजनों ने रातभर तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रविवार सुबह पुल के पास उनका शव मिलने से हड़कंप मच गया.
Politics : रैली की जगह राहुल ने क्यों चुनी पदयात्रा? — पीछे है बड़ा सियासी दांव!
संजीव के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं. उनके पिता राजू सिंह ने साफ आरोप लगाया है कि बेटे की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.
Gayaji : बोधगया में अचानक छापा… चार नाबालिग हिरासत में!
संजीव जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान चलाते थे. उनकी पत्नी चंद्रप्रभा देवी इस समय अपने मायके आधारपुर गांव में हैं. उनके दो बेटियां और एक बेटा है.
Aurangabad : मौत के बाद भी हथकड़ी… पुलिस डरती रही कि आरोपी भाग न जाए!
शव मिलने की खबर से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की.
Lakhisarai : चरित्र प्रमाण पत्र विवाद में उग्र युवकों ने बीडीओ को पीटा!
इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर सदर एसडीपीओ-1 सह एसएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
रिपोर्ट: रमेश शंकर, समस्तीपुर.