बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद RJD ने समीक्षा शुरू की तो कैंडिडेट्स ने सीधे तेजस्वी यादव के सामने अपनी नाराज़गी रख दी. 20 हारे हुए कैंडिडेट से की गई बातचीत में बड़ी बातें सामने आईं—पार्टी में सम्मान घटा, कॉर्पोरेट कल्चर हावी हो गया और ग्राउंड की रिपोर्टिंग तक ठीक से नहीं हुई.
Bihar News : तेजप्रताप का नया ब्लॉग… और रिपोर्टर को खुली धमकी! पूरा मामला क्या है?
कैंडिडेट्स ने आरोप लगाया कि तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव की टीम ने सर्वे, कैंडिडेट सिलेक्शन और माइ-बहिन मान योजना के फार्म भरवाने तक में “बड़ा खेला” किया. नेताओं का आरोप है कि सर्वे गलत बनाया गया, टिकट पाने के लिए प्रलोभन लिए गए और फॉर्म भरवाने में भी लोगों से पैसे वसूले गए.
Bihar News : PT उषा ने मांगा डिटेल प्लान — आखिर क्या खास है बिहार स्टेट गेम्स में?
कई कैंडिडेट्स ने कहा कि संजय की टीम ने तेजस्वी को कार्यकर्ताओं से दूर कर दिया और इतनी व्यस्तता बना दी कि नेता ग्राउंड की सचाई तक नहीं जान पाए.
Bihar News : कांग्रेस ऑफिस में जमकर हंगामा! प्रत्याशी ने दी “गोली मारने” की धमकी?
सिटिंग विधायकों के टिकट बिना बातचीत काटे जाने से कई नेता नाराज़ हुए और अंदरखाने पार्टी को नुकसान पहुँचाने तक की गलतियाँ हुईं. सोशल इंजीनियरिंग भी पूरी तरह फेल रही—मुस्लिम वोट का एक बड़ा हिस्सा दूरी पर चला गया और सहयोगी दल भी वोट ट्रांसफर कराने में नाकाम रहे.
Congress: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम से आलाकमान ने लिया इस्तीफा!
RJD ने अब चुनाव परिणाम के 12 दिन बाद समीक्षा शुरू की है जो एक सप्ताह चलेगी. हर कैंडिडेट से बूथ लेवल का पूरा फीडबैक लिया जा रहा है और हार के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है.


























