Advertisement

Bihar Election : कैमूर के रामगढ़ काउंटिंग सेंटर बना रणभूमि—लाठीचार्ज और आगजनी!

कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट की मतगणना मोहनिया के बाजार समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही थी. कुल 25 राउंड की गिनती होनी थी, जिसमें 24 राउंड पूरे हो चुके थे. 24वें राउंड तक बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह उर्फ़ पिंटू यादव 175 वोट से भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह पर बढ़त बनाए हुए थे. अंतिम राउंड का रुझान आना बाकी था, जिसे लेकर माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया.

Bihar : मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, आग से एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे, 5 की मौके पर मौत!

जैसे-जैसे नतीजों की तस्वीर स्पष्ट होने लगी, मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ बढ़ गई. इसी दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई. अफरा-तफरी में कई लोगों की चप्पल-जूते तक छूट गए.

Bihar Election : बिहार में NDA की बंपर जीत: BJP बनी नंबर-1 पार्टी, महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटा – जानें 5 बड़े कारण!

लाठीचार्ज से उग्र हुए समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों के सिर फट गए. हालात बिगड़ने पर भीड़ ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग भी लगा दी. देखते ही देखते मतगणना स्थल के आसपास का माहौल पूरी तरह अशांत हो गया.

Bihar Election : श्वेता गुप्ता की रिकॉर्ड जीत, शिवहर को पहली महिला MLA मिली!

फिलहाल पुलिस बल बड़ी संख्या में मौके पर तैनात है और हालात को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है. प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. मतगणना का अंतिम राउंड सुरक्षा की कड़ी निगरानी में संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है. माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है.