गया जिले के बेलागंज प्रखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राजद प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन का बार डांसर के साथ अश्लील डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में सद्दाम हुसैन एक कमरे में रंगीन लाइटों के बीच बार डांसर के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ एक और युवक भी मौजूद है, जो डांसर के साथ अभद्र हरकतें कर रहा है. वीडियो के अंत में प्रखंड अध्यक्ष स्वयं डांसर के कपड़े पकड़ने की कोशिश करते नजर आते हैं, जिसके बाद डांसर उसे झटककर दूर चली जाती है.
वीडियो वायरल होते ही बेलागंज इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच इस घटना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राजद के जिला अध्यक्ष निजाम ने कहा कि जो जैसा करेगा, वैसा भुगतेगा. वहीं, राजद युवा जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने कहा कि वीडियो देखने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.
Bihar Election : पूर्व सांसद आनंद मोहन का रोका रास्ता, ग्रामीण बोले- नीतीश मुर्दाबाद!
इस पूरे विवाद पर जब सद्दाम हुसैन से फोन पर बातचीत की गई, तो उन्होंने अपने बचाव में अजीबोगरीब तर्क दिया. उन्होंने कहा, “इसमें गलत क्या है? सलमान खान और शाहरुख खान भी तो नाचते हैं. हम नाचे तो क्या हो गया?” जब उनसे पूछा गया कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं और यह व्यवहार अनुचित है, तो उन्होंने जवाब दिया, “क्या हम नंगे नाच रहे हैं?
सद्दाम ने आगे रिपोर्टर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वीडियो वायरल होगा तो उनकी “इज्जत बढ़ेगी”. इस बयान ने विवाद को और भड़का दिया है. स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जनप्रतिनिधि के पद की गरिमा के खिलाफ बताया है. फिलहाल पार्टी स्तर पर किसी औपचारिक कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मामला अब राजद की छवि पर सवाल खड़ा कर रहा है.


























