Advertisement

Politics : राहुल को बाबा का संविधान पढ़ना तक नहीं आता, संतोष सिंह ने कसा तंज!

कैमूर: जिले के भभुआ नगर पालिका मैदान में मंगलवार को आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. मंच से बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को सीधा निशाने पर लिया.

Gopalganj : सर्वजन हिताय यात्रा से गूंजा गोपालगंज, 2025 चुनाव में बसपा की दमदार एंट्री का ऐलान!

मंत्री संतोष सिंह ने कहा – “राहुल बाबा छोटा सा संविधान लेकर बिहार घूमते हैं, लेकिन उन्हें इसे पढ़ना भी नहीं आता. सिर्फ दिखाने के लिए संविधान लेकर आते हैं, जबकि असल में संविधान की परवाह उन्हें बिल्कुल नहीं है.”

Politics : नीतीश सिर्फ नाम के CM, असली सत्ता दिल्ली में: नालंदा में गरजे तेजस्वी!

तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पहले “वोट अधिकार यात्रा” और अब “बिहार अधिकार यात्रा” निकाल रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है और इन नेताओं को कोई अधिकार नहीं मिलने वाला. उन्होंने इंडिया गठबंधन को “लुटेरों का गिरोह” करार दिया और कहा कि इन दलों को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है.

Politics : 243 रथ, एक संदेश: सेवा है या चुनावी सवारी?

मंत्री ने कहा कि आज बिहार एनडीए की सरकार में विकास की नई तस्वीर पेश कर रहा है. 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, पेंशनधारियों का पेंशन बढ़ाया गया है और गड्ढों वाली सड़कें अब चमकदार बन चुकी हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले के दौर में लोग बिजली आने पर खुश होकर शोर मचाते थे और कुछ देर बाद फिर से अंधेरे में डूब जाते थे.

Politics : विधायक को जनता का “सुपरहिट विरोध”, तेजस्वी की यात्रा बनी हंसी का ठिकाना!

संतोष सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि पहलगांव हमले में जब आतंकियों ने भारत को चुनौती दी थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बिहार से “ऑपरेशन सिंदूर” का संकल्प लिया और पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराया.

Politics : राजनीति का अनोखा नज़ारा – कुर्सियां खाली, नेता बेचैन, जनता बनी सुर्खियां!

उन्होंने जनता से अपील की कि 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए को वोट दें ताकि बिहार में विकास और सुशासन का काम लगातार जारी रह सके.

रिपोर्ट: अजीत कुमार, कैमूर.