नालंदा: रहुई प्रखंड के मोरा पचासा शिव मंदिर परिसर के पास सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा की भव्य स्थापना की गई. क्षत्रिय युवा संघ के बैनर तले बने भव्य पंडाल का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा इलाका जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा.
प्रतिमा स्थापना का कार्य संघ के संयोजक राहुल कुमार सिंह और समाजसेवी विक्की कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार पंडाल की सजावट और प्रतिमा की अद्भुत आभा देखने लायक है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, नौ दिनों तक यहां विशेष पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे गांव में उत्सव का माहौल है और श्रद्धालु दूर-दूर से माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
Lakhisarai : दिल है दुरुस्त तो जिंदगी है मस्त… लेकिन क्या आपका दिल सुरक्षित है?
कार्यक्रम में आकाश कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, नीतीश कुमार, मोहन सिंह, रणजीत सिंह, विवेक कुमार सिंह, मोनू सिंह, आनंद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.
समाजसेवी विक्की कुमार सिंह ने बताया कि मां दुर्गा की कृपा से गांव में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे, इसी भावना के साथ प्रतिमा स्थापना की गई है.
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.