Advertisement

Bihar Election : प्रियंका गांधी ने थारू आदिवासियों के साथ लगाए ठुमके, बोलीं, ‘डबल इंजन रिमोट से चलता है!

पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के हरनाटांड़ में बुधवार को कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार रिमोट से चल रही है, मोदी जी को देश की नहीं बल्कि कांग्रेस के मंच पर तेजस्वी की तस्वीर न होने की चिंता है.”

Bihar Election : जब अक्षरा सिंह ने मंच से तेजप्रताप यादव से मांगी एक कट्ठा जमीन — तेजप्रताप बोले, ‘दे देंगे!

प्रियंका गांधी महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगने पहुंची थीं. हरनाटांड़ की सभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. सभा से पहले उन्होंने हस्तकरघा उद्योग से जुड़ी महिलाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं. प्रियंका ने बापू की कर्मभूमि वाल्मीकिनगर को नमन करते हुए कहा कि “यह धरती त्याग, संघर्ष और सत्य की मिसाल है, और अब समय है कि यहां की जनता अन्याय के खिलाफ एक नई लड़ाई लड़े.”

Bihar Election : तेजस्वी यादव की एक दिन में 18 सभाएं, पश्चिम चंपारण से दी पीएम को सीधी चुनौती!

सभा के दौरान प्रियंका गांधी ने थरूहट की पारंपरिक संस्कृति में रंग घोल दिया. उन्होंने स्थानीय थारू आदिवासी युवतियों के साथ पारंपरिक झमटा नृत्य में हिस्सा लिया. उनके ठुमके देखकर मंच पर मौजूद कार्यकर्ता और आमजन उत्साहित हो उठे. प्रियंका ने कहा कि “यह धरती महिलाओं की शक्ति का प्रतीक है, और कांग्रेस ऐसी सरकार बनाना चाहती है जो महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखे.”

Bihar Election : भागलपुर में अखिलेश यादव की चुनावी रैली, बोले— तेजस्वी देंगे रोजगार और न्याय!

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि “मोदी जी को केवल पूंजीपतियों की चिंता है. देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, सरकारी नौकरियों की जगह ठेकेदारी व्यवस्था लागू की जा रही है. गरीब और किसान परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार को इन मुद्दों की चिंता नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि “आज की स्थिति अंग्रेजों के शासन से कम नहीं है, बस फर्क इतना है कि अब शोषण भारतीयों के हाथों से हो रहा है.”

Bihar Election : AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम पर दूसरा केस दर्ज, तेजस्वी यादव पर भड़काऊ बयान देने का आरोप!

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि बिहार में 20 साल से एनडीए का शासन है, लेकिन यहां बेरोजगारी और पलायन बढ़ा है. किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. उन्होंने कहा कि “बिहार की सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल पर चल रही है. प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री नजर नहीं आते, क्योंकि अब बिहार की जनता उनके साथ नहीं है.”

Bihar Election : 121 सीटें, 18 जिले, 3.75 करोड़ वोटर — बिहार में कल होगा लोकतंत्र का महाकुंभ!

सभा के अंत में प्रियंका गांधी ने जनता से INDIA गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि “यह चुनाव विकास, शिक्षा, रोजगार और महिला सम्मान का है. कांग्रेस और महागठबंधन बिहार को नई दिशा देने के लिए तैयार हैं.

नुरुलैन, बगहा.