बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच पूर्णिया में शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों की मानसिकता हमेशा जनता के बीच रहने की रही है, जबकि मोदी सरकार केवल उद्योगपतियों के बीच दिखती है.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव को मिली मोदी सरकार से Y+ सुरक्षा, राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल!
प्रियंका ने कहा, “कांग्रेसी प्रधानमंत्री गांव-गांव जाते थे, लोगों की तकलीफें सुनते थे. लेकिन मोदी जी चीन और पेरिस जाकर सिर्फ राष्ट्रपतियों से हाथ मिलाते हैं. गांव के लोगों से नहीं.” उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता राजीव गांधी, जिन्होंने 400 सीटों पर जीत हासिल की थी, प्रधानमंत्री बनने के बाद भी गांवों में जाते थे, लोगों से मिलते थे.
प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “मोदी जी ने कहा था किसानों के कर्ज माफ होंगे, लेकिन आज तक किसानों को राहत नहीं मिली. जबकि अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों के हजारों करोड़ के कर्ज माफ कर दिए गए. मोदी जी गांवों में भले न दिखें, लेकिन अडानी-अंबानी के परिवारों की शादियों में हाथ जोड़ते जरूर दिखते हैं.”
Bihar Election : प्लास्टिक ने रोक ली उड़ान, चिराग बोले— बिहार का सिस्टम भी कुछ ऐसा ही है!
उनके इस बयान पर सभा में मौजूद भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं.

























