Advertisement

Bihar News : जदयू की जीत पर पीके का ‘संन्यास’ पोस्टर… क्या सच में छोड़ेंगे राजनीति?

बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की ऐतिहासिक जीत के बाद अब राजनीतिक गलियारों में एक अलग ही चर्चा तेज हो गई है. यह चर्चा किसी पार्टी या सरकार को लेकर नहीं, बल्कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के हालिया बयान और उससे जुड़े पोस्टरों को लेकर है. रविवार को पटना शहर के कई भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों पर प्रशांत किशोर के संन्यास संबंधित पोस्टर लगाए गए, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने राजनीति छोड़ दी है.

Bihar News : किडनी देकर भी ठुकराई गई रोहिणी, लालू परिवार में विवाद चरम पर!

इन पोस्टरों पर लिखा है— “चुनाव में जदयू को 25 से ज्यादा सीट आने पर प्रशांत किशोर ने राजनीति से लिया संन्यास!” पोस्टर के नीचे “नारी शक्ति” का नाम उल्लेखित है. पोस्टर में प्रशांत किशोर की तस्वीर भी लगाई गई है, जिससे यह चर्चा और तेजी पकड़ चुकी है.

Bihar Election : शेखपुरा में जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी की प्रचंड जीत, महिला कार्यकर्ताओं ने दी बधाई!

दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने जदयू के प्रदर्शन को लेकर दावा किया था कि इस चुनाव में जदयू को 25 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा था कि यदि जदयू 25 से ज्यादा सीटें जीतती है, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. हालांकि चुनाव परिणाम इस दावे के बिल्कुल उलट निकले और जदयू ने 85 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया.

Bihar Election : कटिहार में BJP ने MLC अशोक अग्रवाल और मेयर उषा अग्रवाल को किया निलंबित!

चुनावी नतीजे सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई थी. कई यूज़र्स ने पीके से उनके बयान को याद करते हुए प्रतिक्रियाएं दी थीं. अब सड़क पर लगे पोस्टरों ने इस मुद्दे को और गर्म कर दिया है.

Bihar Election : RLM प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सरकार में बनेगी मंत्री?

हालांकि अभी तक प्रशांत किशोर की ओर से इन पोस्टरों और राजनीति छोड़ने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. उनके समर्थक इसे राजनीतिक ट्रोलिंग बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे जनता की प्रतिक्रिया मान रहे हैं.

Bihar Election : लालू यादव की बेटी रोहिणी ने राजनीति छोड़ी, परिवार से भी तोड़ा नाता – संजय यादव और RJD विवाद की मुख्य वजह!

अब देखना होगा कि क्या प्रशांत किशोर अपने पुराने दावे पर स्टैंड लेते हैं या इसे चुनावी भाषण का फ़्लो स्टेटमेंट बताकर आगे राजनीतिक सफर जारी रखते हैं.