Advertisement

Jamui : यह सड़क नहीं, जनता के टैक्स का बहता हुआ पैसा है?

Jamui : यह सड़क नहीं, जनता के टैक्स का बहता हुआ पैसा है?

जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले आरडब्लूडी विभाग द्वारा 2.5 करोड़ की लागत से बनी सड़क पहली ही बारिश में बह गई. बल्लोपुर गांव को खैरा–सोनो मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली यह सड़क महज़ दस महीने पहले बनी थी. बारिश से इसका बड़ा हिस्सा नदी में समा गया, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Sheikhpura : भाजपा नेता पर गोलीकांड का आरोप… लेकिन घायल निकला कुख्यात अपराधी!

ग्रामीण मनोज यादव ने कहा कि निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. “खैरा बाजार की जाम समस्या से राहत मिली थी, लेकिन अब हादसों का खतरा बढ़ गया है. गुरुवार को एक ट्रैक्टर पलट गया था.” वहीं एक ई-रिक्शा चालक ने कहा कि सड़क इतनी क्षतिग्रस्त है कि रोज़ मौत का खतरा बना रहता है.

Bihar : इंजीनियर साहब या दौलत के सौदागर?

खंडईच गांव के विकेश कुमार ने बताया कि सड़क की नींव बालू की भित्त पर रखी गई थी और घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया.

Gopalganj : दारोगा को बनाना था थानाध्यक्ष… ठगों ने सीधा मुख्यमंत्री का नाम ले लिया!

इस पूरे मामले पर आरडब्लूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि यह सड़क प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जल्दबाज़ी में बनाई गई थी. उन्होंने बताया कि ठेकेदार को मरम्मत का आदेश दिया गया है और शनिवार से काम शुरू कर दिया जाएगा.

Politics : गयाजी में मोदी बोले – कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ खड़े!

ग्रामीणों की मांग है कि दोषी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए.

रिपोर्ट: विवेक कुमार – जमुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *