पटना: नवरात्र में पटना की सड़कों पर मां दुर्गा तो नहीं उतरीं, लेकिन उनके शेर जरूर पोस्टर पर दिख गए… और वो भी पीएम मोदी के रूप में! भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवरात्र का त्यौहार मनाने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला — एक ऐसा पोस्टर, जिसमें पीएम मोदी को मां दुर्गा का शेर और विपक्षी इंडि गठबंधन को राक्षस दिखा दिया गया.
Politics : बिहार चुनावी रण में उतरा नया हथियार – तेजस्वी का NDA पर वीडियो अटैक!
पोस्टर में मां दुर्गा शेर पर बैठकर राक्षस का संहार करती नज़र आ रही हैं, और शेर कोई साधारण नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. अब भाई, राजनीति में किसकी सवारी कौन करे, ये तो पोस्टर बनाने वाले ही जानते होंगे.
Politics : राजनीति का अनोखा नज़ारा – कुर्सियां खाली, नेता बेचैन, जनता बनी सुर्खियां!
जैसे ही पोस्टर सामने आया, सियासत में भूचाल आ गया. विपक्ष ने कहा — “भाजपा को चुनाव जीतने के लिए अब देवी-देवताओं का सहारा लेना पड़ रहा है.”
Politics : गाय, धर्म और सत्ता – बिहार चुनाव में नया समीकरण तैयार!
वहीं भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा बोले — “ये तो प्रतीक है, संदेश यही है कि सत्य की हमेशा जीत होती है.”यानि, भाजपा की नज़र में विपक्ष = राक्षस, और मोदीजी = शेर. अब जनता सोच में है कि मां दुर्गा कौन?
Jamui : चुनाव से पहले नक्सली वार्निंग… 13 लोगों संग विधायक भी हिटलिस्ट में शामिल!
वैसे पोस्टर ने इतना तो साफ कर ही दिया है कि बिहार की राजनीति में त्योहार भी अब बिना तड़के के नहीं मनाए जाते. नवरात्र का भजन हो या चुनाव का रण… दोनों में “सिंह” की ही गूंज है.