Advertisement

Bihar Election : 12 हजार ट्रेनें बिहार के लिए? लालू बोले PM का वादा निकला सफेद झूठ!

बिहार में छठ महापर्व की शुरुआत के साथ ही त्योहार पर भी सियासी गर्मी देखने को मिल रही है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर छठ से जुड़ी छह पोस्ट शेयर कीं, जिनमें आस्था और परंपरा की झलक दिखी. उन्होंने लोकगायिका शारदा सिन्हा के प्रसिद्ध छठ गीत का वीडियो भी साझा करते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं.

Bihar Election : रोती हुईं निकलीं महिलाएं… मोदी की सभा में गहनों की चोरी से मचा हड़कंप!

वहीं दूसरी ओर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मौके पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने रेल सेवाओं को लेकर पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. लालू ने सोशल मीडिया पर लिखा— “झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने कहा था कि देश की 13,198 ट्रेनों में से 12,000 ट्रेनें छठ पर्व पर बिहार के लिए चलेंगी, यह भी सफेद झूठ निकला.” उन्होंने एनडीए सरकार को बिहार विरोधी करार दिया और कहा कि केंद्र की नीतियों ने प्रवासी बिहारी मजदूरों की परेशानी और बढ़ा दी है.

Bihar Election : “टिकट बेचवा पार्टी!” — गिरिराज सिंह का आरजेडी-कांग्रेस पर बड़ा वार!

छठ जैसे पवित्र पर्व पर सियासी बयानबाज़ी एक बार फिर दिखा रही है कि चुनावी मौसम में कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया जा रहा. जहां पीएम मोदी श्रद्धा और संस्कृति का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं लालू यादव इसे राजनीतिक धोखे और जमीनी हकीकत से जोड़ रहे हैं.