Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी पर 9वीं फेल का तंज कसने वाले PK ने खुद 5वीं पास को दे दिया टिकट!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने सोमवार को अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि तेजस्वी यादव पर “9वीं फेल” का तंज कसने वाले प्रशांत किशोर ने अब कुशेश्वरस्थान से 5वीं पास शत्रुघ्न पासवान को टिकट देकर सियासी हलचल मचा दी है.

Bihar Election : सीटों के बंटवारे पर नाराज़ कुशवाहा! क्या भाजपा अब RLSP के सामने कमजोर पड़ेगी?

जनसुराज की इस लिस्ट में 7 वकील, 8 डॉक्टर और 2 इंजीनियर भी शामिल हैं. शैक्षणिक योग्यता से लेकर जातीय समीकरण तक, PK की लिस्ट हर कोण से चर्चा में है. 65 सीटों में से 20 आरक्षित और 45 सामान्य सीटें हैं. इनमें SC-19, ST-1 और 14 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे गए हैं. सामान्य सीटों में 34 OBC और EBC हैं, जबकि 11 सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

Bihar : 200 खिलाड़ियों के बीच शेखपुरा के 11 सितारे चमके, ब्लैक बेल्ट में मिली सफलता!

लिस्ट में सबसे चर्चित नाम अभयकांत झा का है — वही अधिवक्ता जिन्होंने भागलपुर दंगे में मुस्लिमों की पैरवी की थी. प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका स्वागत करते हुए कहा, “जनसुराज हर वर्ग से ईमानदार और योग्य लोगों को टिकट दे रहा है.

Bihar Election : नालंदा में शुरू हुआ जनसुराज का युद्ध मोर्चा! क्या पूनम सिन्हा भ्रष्टाचार की दीवार ढहा पाएंगी?

इस सूची में सबसे चर्चित नाम भागलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अभयकांत झा का है। 74 वर्षीय झा ने भागलपुर दंगे के दौरान मुस्लिमों के पक्ष में केस लड़ा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे लोग ही बिहार की नई राजनीति का चेहरा होंगे.

Bihar Elections : महुआ में तेजप्रताप यादव सक्रिय! कौन जीतेगा और कौन हारेगा, सबकी नजरें यहां!

हालांकि, राघोपुर सीट से अब तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. 11 अक्टूबर को दौरे के दौरान PK ने तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रत्याशी देने की बात कही थी, लेकिन नाम अब तक तय नहीं हुआ.

Bihar Election : पवन सिंह की मां बिहार राजनीति में कर सकती हैं धमाकेदार एंट्री!

दोनों सूचियों को मिलाकर अब तक 116 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. प्रशांत किशोर ने कहा, हम समाज के हर तबके को प्रतिनिधित्व दे रहे हैं. जिनके पास साधन नहीं, उन्हें पार्टी ट्रेनिंग और सहयोग देगी.

Bihar Election : तेजप्रताप यादव बनेंगे तीसरे मोर्चे का चेहरा? ओवैसी और पारस के साथ नई राजनीतिक चाल!

पहली लिस्ट की तरह इस बार भी PK का फॉर्मूला साफ है — जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी भागीदारी.