Advertisement

Bihar News : कल पटना में बड़ा ट्रैफिक अलर्ट! गांधी मैदान रेड जोन—सुबह 8 से 3 तक ये रूट रहेेंगे बंद!

पटना में गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजधानी में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के कारण सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आसपास के सभी रूटों पर सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इमरजेंसी वाहनों को छोड़ बाकी सभी निजी और वाणिज्यिक वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे. प्रशासन ने बुधवार शाम से ही कई मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगा दी है.

Bihar News : 128 कैमरों की निगरानी में बिहार का शपथ ग्रहण—पटना में हाई अलर्ट!

गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चूंकि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, इसलिए इलाके को SPG ने टेकओवर कर लिया है. पूरा क्षेत्र हाई सिक्योरिटी ज़ोन में बदल दिया गया है.

Bihar News : NDA की मीटिंग, शाह की एंट्री, और मंत्रियों की लिस्ट… बिहार में हलचल तेज!

सुरक्षा एजेंसियों ने गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटा है. हर सेक्टर में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. सड़कों पर मोवाइल टीम, दस्ता, बम स्क्वॉड और एंटी सैबोटाज यूनिट भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं. इसके साथ ही 24 घंटे ड्रोन कैमरे और हाई-रिजोल्यूशन CCTV के जरिए भीड़ और गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. कंट्रोल रूम में एक विशेष टीम लगातार लाइव फीड पर नजर रख रही है.

EC vs Congress : क्या लोकतंत्र खतरे में? राहुल के बयान पर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध!

गांधी मैदान और आसपास के होटल—ताज, मौर्या व चाणक्या—में 260 कमरे वीवीआईपी मेहमानों के लिए बुक किए गए हैं. शपथ ग्रहण के बाद राजभवन में प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष भोज का आयोजन भी किया जाएगा. इससे संबंधित तैयारी बुधवार रात तक पूरी कर ली गई थी.

Bihar News : 10वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार—PM मोदी सहित बड़ी हस्तियों की होगी मौजूदगी!

ट्रैफिक विभाग ने अपील की है कि आम जनता अनावश्यक रूप से गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा, अशोक राजपथ, बुद्ध मार्ग, बीएन कॉलेज मोड़, जीपीओ गोलंबर और Exhibition Road की ओर न जाएं. आवश्यक कार्य होने पर वैकल्पिक रूट का उपयोग करें.

Nitish Oath : नीतीश कुमार की सरकार में कब क्या होने वाला है जानें सबकुछ !

प्रशासन का स्पष्ट संदेश है— गुरुवार को गांधी मैदान क्षेत्र में भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के कारण यात्रा से बचें और ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें.