पटना: पटना में फ्लैट की तीसरी मंजिल से फेंकी गई जिस युवती की चार दिनों तक पहचान नहीं हो पाई थी, आखिरकार उसकी पहचान हो गई है. युवती का नाम सोफिया परवीन उर्फ रुखसार था, जो बेतिया जिले के भंगहा बलुआ गांव की रहने वाली थी. 22 वर्षीय सोफिया नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और पटना में रहकर किसी अस्पताल में काम भी करती थी. घटना के बाद उसका शव पटना के आईजीआईएमएस के शवगृह में पड़ा था. परिवार को जानकारी मिलने के बाद उसकी बहन शबाना खातून और अन्य परिजन पटना पहुंचे और शव की शिनाख्त कर उसे अपने गांव लेकर गए.
सोफिया की बहन शबाना ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बहन अपने एक दोस्त के साथ गांव आई थी. वह लड़का स्कॉर्पियो गाड़ी से आया था और खुद को पुलिसकर्मी बता रहा था. उसने परिवार से कहा था कि वह नौकरी के कारण पहले घर नहीं आ सका. घरवालों ने उसकी खातिरदारी भी की और उसे एक अलग कमरे में रुकने की व्यवस्था दी. अगले ही दिन वह सोफिया को लेकर पटना लौट गया. कुछ दिनों बाद परिवार को अचानक उसकी मौत की खबर मिली.
Vaishali : इलाज के बहाने कैदी फरार… पुलिस के उड़े होश!
घटना 30 सितंबर की है. शाम करीब 4 बजे एक युवक खून से लथपथ लड़की को ऑटो से लेकर आईजीआईएमएस पहुंचा. उसने लड़की को स्ट्रेचर पर छोड़ दिया और खुद फरार हो गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ दिखाई दिया, लेकिन उसकी पहचान तुरंत नहीं हो सकी. पुलिस और मीडिया की पड़ताल के बाद पता चला कि सोफिया को उसी युवक ने दानापुर के आरके पुरम स्थित सोहो निर्मला अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से धक्का दिया था. स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसमें युवक लड़की को बालकनी से धक्का देता दिख रहा है.
Bihar : पटना में दौड़ी मेट्रो, अब राजधानी की रफ्तार बदलेगी!
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने यह फ्लैट 9 सितंबर को किराए पर लिया था. मकान मालिक अखिलानंद सिंह को उसने अपना नाम अमित कुमार बताया और आधार कार्ड दिया, जो बाद में फर्जी निकला. उसने लड़की को अपनी पत्नी बताया था. दोनों वहीं रह रहे थे. घटना वाले दिन फ्लैट का सामान बिखरा मिला और लड़की का मोबाइल गायब था.
Jamui : पत्नी की मौत के बाद जीजा ने साली से रचाई शादी, वायरल हुआ वीडियो!
हत्या के बाद आरोपी लड़की को पास के किसी अस्पताल में न ले जाकर सात किलोमीटर दूर आईजीआईएमएस ले गया. वहां वह लड़की को छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.
Jamui : डीजे पर झगड़े में युवक पर चाकू से हमला, गंभीर स्थिति में पटना रेफर!
बहन शबाना का कहना है कि सोफिया घर की सबसे तेज और होनहार बच्ची थी, जो कुछ बनकर लौटना चाहती थी. परिवार उसकी मौत से टूट चुका है और आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहा है.
Flood : सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा, DM ने तटबंधों का किया निरीक्षण!
यह मामला न सिर्फ एक हत्या की वारदात है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह फर्जी पहचान बनाकर कोई शख्स किसी लड़की की जिंदगी से खिलवाड़ कर सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और परिजन इंसाफ की उम्मीद लगाए हुए हैं.