पटना में निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार राज्य आवास बोर्ड के डिप्टी रेवेन्यू ऑफिसर (DRO) रितेश कुमार वर्मा को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. आरोप है कि छपरा निवासी अरुण कुमार सिंह से आवास बोर्ड की जमीन का नामांतरण कराने के लिए कुल 3 लाख रुपए की मांग की गई थी.
Munger : मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया दुष्कर्म, रिश्तों को किया कलंकित!
निगरानी DSP ने बताया कि परिवादी अरुण कुमार सिंह ने शिकायत दी थी कि उनके पिता के नाम से छपरा में आवास बोर्ड का C16 प्लॉट (करीब 2 कट्ठा) है. इस प्लॉट का नामांतरण कराने के लिए DRO रितेश कुमार वर्मा ने तीन लाख रुपए की घूस मांगी थी. पहली किश्त के तौर पर 30 हजार रुपए देने की बात तय हुई थी.
Lakhisarai : हत्यारोपी कारू कुमार को आजीवन कारावास!
शुक्रवार को अरुण कुमार सिंह जैसे ही पहली किश्त देने पहुंचे, निगरानी की टीम पहले से तैयार थी. रुपए लेते ही टीम ने राज्य आवास बोर्ड के दफ्तर में छापेमारी कर DRO को रंगेहाथ पकड़ लिया.
Rohtas : बिक्रमगंज में चोरी का बड़ा खुलासा! तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार!
छापेमारी के बाद पूछताछ में आरोपी अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और लगातार बयान बदलते रहे. फिलहाल निगरानी विभाग ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई से पटना समेत पूरे बिहार के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है.