Advertisement

Bihar : 7 हजार की कीमत पर इमान बेच डाला! बहादुरपुर PSI अजय कुमार निगरानी के जाल में फंसा!

पटना में पुलिस विभाग की साख पर दाग लगाने वाला एक और मामला सामने आया है. बहादुरपुर थाना में तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार को निगरानी विभाग ने सात हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई ने पूरे पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है. निगरानी विभाग के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार दराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि आरोपी को विशेष निगरानी अदालत में पेश किया गया है.

Bihar : ब्रहमर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष की हत्या के बाद उग्र गुस्सा, पुलिस पर हमला!

जानकारी के मुताबिक, अजय कुमार ने एक मामले को निपटाने के नाम पर विक्रम ज्योति नामक युवक से सात हजार रुपये की मांग की थी. परेशान होकर विक्रम ज्योति ने निगरानी विभाग से लिखित शिकायत की. शिकायत की पड़ताल के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत अजय कुमार को घूस की रकम लेते ही पकड़ लिया. कार्रवाई इतनी तगड़ी थी कि थाना परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए.

Sheohar : ग्रामीण डॉक्टर की बेरहमी से हत्या—30 बार चाकू से गोदा!

गिरफ्तारी के बाद पटना के निगरानी थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कांड संख्या 21/2025 दर्ज किया गया है. अब अजय कुमार से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह की हरकतों में शामिल रहा है या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है.

Politics : BJP का तंज: संजय यादव की नई चाल—लालू की बेटी को करो बदनाम?

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि जब कानून की रक्षा करने वाले ही कानून तोड़ने लगें तो आम जनता किस पर भरोसा करे. सात हजार जैसी छोटी रकम के लिए रिश्वत मांगना पुलिस की छवि को और भी शर्मनाक बनाता है. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई को लोग सख्त कदम मान रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई होती रहे, ताकि सिस्टम में बैठे भ्रष्ट चेहरे बेनकाब होते रहें.