पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज जिले की जनता को 5 आधुनिक एंबुलेंस सौंपकर स्वास्थ्य सेवा में नई उम्मीद जगाई. खास बात यह है कि ये एंबुलेंस किसी सरकारी कोष या सांसद निधि (MP LAD Fund) से नहीं, बल्कि सांसद के निजी प्रयासों और उनके सहयोगियों/मित्रों के सहयोग से उपलब्ध कराई गई हैं.
Sheohar : 1 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा भुवनेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया!
इस अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “चुनाव के समय जो वादे मैंने किए थे, उन्हें धीरे-धीरे पूरा कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. यह एंबुलेंस सेवा पूर्णिया की जनता की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में नई उम्मीद बनेगी.”
Gayaji : पितृपक्ष मेला 2025: सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए यह ट्रैफिक गाइड जरूर देखें!
सांसद ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में पूर्णिया में राष्ट्रीय स्तर के 4 पैथ लैब स्थापित किए जाएंगे. इन पैथ लैब्स में गरीब से गरीब व्यक्ति भी निःशुल्क या बेहद कम खर्च पर जांच करवा सकेगा. इसके साथ ही व्यवस्था इस तरह की जाएगी कि किसी भी निजी लैब संचालक को असुविधा न हो.
Vaishali : आइसक्रीम विवाद से गांव बना रणक्षेत्र… पुलिस गाड़ी तोड़ी, हथियार भी छीने!
पप्पू यादव ने कहा, “यह सब संभव हुआ है पूर्णिया की जनता के आशीर्वाद और भरोसे की ताक़त से. आपका प्यार और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है.” इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने सांसद की इस पहल का जोरदार स्वागत किया. सांसद की यह पहल न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगी बल्कि जनता और प्रतिनिधि के बीच विश्वास को भी और मजबूत बनाएगी.
रिपोर्ट: राजा झा, पूर्णिया.