वैशाली: वैशाली में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने कटाव प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता बांटकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया.
Politics : कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, 13 उम्मीदवार तय!
जानकारी के अनुसार, पप्पू यादव सहदेई प्रखंड के गनियारी गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने कटाव पीड़ितों और ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों को 2000 से 3000 रुपए की नकद मदद दी. मौके पर मौजूद कैमरे में यह दृश्य रिकॉर्ड भी हुआ, जिसमें एक सूची से नाम पढ़कर लोगों को पैसे देते देखा गया.
Politics : विदेश से चुने गए उम्मीदवार? गिरिराज सिंह बोले — ये नॉन सीरियस नेता हैं!
घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें निर्वाचन आयोग का कोई डर नहीं है, आयोग जो चाहे कार्रवाई कर सकता है. उन्होंने साथ ही चिराग पासवान और नित्यानंद राय पर भी निशाना साधा और कहा कि बड़े नेता टिकट के चक्कर में व्यस्त हैं, लेकिन बाढ़ और कटाव पीड़ितों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
Politics : जय गौ माता, जय सनातन!” — शंकराचार्य की अपील, हर वोट गौ भक्तों के लिए!
बताया जा रहा है कि सांसद ने वैशाली जिलाधिकारी को फोन भी किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. इस बीच प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है.
Politics : राबड़ी आवास का दरवाज़ा बंद… अशोक महतो लौटे खाली हाथ!
महनार अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सिंहा ने बताया कि “बिहार में आचार संहिता लागू है, इसके बावजूद एक जनप्रतिनिधि द्वारा राशि का वितरण किया गया, जो नियमों के विरुद्ध है.” इस आधार पर सहदेई अंचलाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
रिशव कुमार, वैशाली.