पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को बहादुरगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने AIMIM पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ भावनात्मक बातें कर मुसलमानों को गुमराह करती है और देश में नफरत का माहौल बनाती है.
Bihar Election : बिहारशरीफ में महागठबंधन के दो उम्मीदवार आमने-सामने, चुनावी गरमी बढ़ी!
पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग गाली-गलौज और मजहबी उन्माद फैलाकर चुनाव जीतते हैं, वे देश की तरक्की में रुकावट हैं. अगर AIMIM पांच सीटें जीतती है, तो कांग्रेस की सरकार बन सकती थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुसब्बिर आलम के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मोहब्बत और भाईचारे की राजनीति की है.
Bihar Election : सूरत जैसा कांड बिहार में भी? प्रशांत किशोर ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप!
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि मोदी विदेशों में जाकर सऊदी को ‘बाप’ कहते हैं, लेकिन भारत में मुसलमानों को गाली देते हैं.” उन्होंने मोदी को चुनौती दी कि “मौलाना साद को छूकर दिखाएं. साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार मुसलमानों के खिलाफ राजनीति कर रही है और सीमांचल क्षेत्र को अब तक विकास से वंचित रखा गया है.
उन्होंने AIMIM प्रमुख ओवैसी की Z सिक्योरिटी पर भी सवाल उठाया. बोले — मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन और अतीक अहमद जैसे नेता मारे गए, आजम खान की सुरक्षा भी संदिग्ध है, फिर ओवैसी को Z सिक्योरिटी क्यों? पप्पू यादव ने तंज कसा — क्या अमित शाह को ओवैसी से इतनी मोहब्बत है?
Bihar Election : उत्तर प्रदेश की निवासी, कैसे लड़ें बिहार का चुनाव? BJP ने उठाया सवाल!
सभा में उन्होंने यह भी कहा कि “कोरोना जमात से नहीं आया था, बल्कि गुजरात में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लाया गया था. जमात इस मुल्क की हिफाजत करती है.”