Advertisement

Chhapra : पंचायती राज विभाग का घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार, बिल पास कराने के लिए मांगी रिश्वत!

छपरा: सारण जिले में एक बार फिर घूसखोर कनीय अभियंता को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह घटना जिले के पानापुर की है. पटना से पहुंची निगरानी टीम ने राजा करीम नामक कनीय अभियंता को ₹50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा.

Motihari : राशन डीलर की हत्या की साजिश नाकाम, ग्रामीणों की सतर्कता से अपराधी धराया!

गिरफ्तार अभियंता राजा करीम पंचायती राज विभाग में कनीय अभियंता के पद पर तैनात हैं. उनकी गिरफ्तारी चकिया पंचायत भवन से हुई. पूछताछ के क्रम में उसे तरैया प्रखंड स्थित अपने क्वार्टर पर ले जाकर जाँच-पड़ताल की जा रही है.

Vaishali : हाजीपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिवार ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया!

मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत अंतर्गत किए गए ₹10 लाख के कार्य के भुगतान को लेकर कनीय अभियंता ने 5% कमीशन की मांग की थी, जिससे बिल पास नहीं हो रहा था. इस शिकायत पर एजेंसी ने पटना में निगरानी विभाग को सूचना दी. जाल बिछाकर ₹50 हजार की रकम लेने के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Bhagalpur : शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा… लालू यादव के गाली-गलौज के बाद TMBU में भड़की हिंसा?

निगरानी विभाग के डीएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि जानकारी लगातार मिल रही थी और आज अभियंता अपने आवास पर पैसा लेने के लिए बुलाया गया था, तभी उसे दबोच लिया गया. गौरतलब है कि पिछले चार महीनों में सारण जिले से तीन घूसखोर कर्मचारियों को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है.