Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी को ‘आंख-उंगली-काटने’ की धमकी, ओवैसी की पार्टी के नेता ने दिया भड़काऊ बयान!

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस बीच सियासी बयानबाजी ने नया मोड़ ले लिया है. सोमवार को किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने चुनावी सभा के दौरान महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को विवादित बयान देते हुए धमकी दे डाली.

Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा वादा! महिलाओं को एक साल में 30 हजार — बोले, 14 जनवरी को भेजेंगे पूरा पैसा!

बहादुरगंज के लौचा नया हाट में आयोजित जनसभा में तौसीफ आलम ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव ने ओवैसी साहब के खिलाफ दोबारा अपमानजनक टिप्पणी की, तो उनकी “आंख, उंगली और जुबान काट दी जाएगी“. उन्होंने यहीं नहीं रुके — उन्होंने तेजस्वी यादव को “चारा चोर का बेटा” तक कह दिया.

Bihar Election : लालू परिवार में फिर भिड़ंत! तेजप्रताप ने तेजस्वी को कहा बच्चा, दी तंजभरी चेतावनी!

दरअसल, कुछ दिन पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को “चरमपंथी” करार दिया था, जिसके जवाब में AIMIM उम्मीदवार का यह भड़काऊ बयान सामने आया है.

Bihar Election : नीतीश के बिना पटना में PM मोदी का रोड शो, फूलों की बारिश और आरती से हुआ स्वागत!

तेजस्वी यादव की टिप्पणी और तौसीफ आलम की धमकी से बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है. राजद नेताओं ने इस बयान को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

Bihar Election : नालंदा में गरजे तेजस्वी— बोले, उम्र कच्ची है… पर ज़ुबान पक्की!

वहीं राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस तरह के विवादित बयानबाजी से चुनाव के अंतिम चरण में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिशें तेज हो सकती हैं.